Wednesday, 31 July 2019

Always Keep Smile On Your Face

दोस्तो बचपन में जब आप किसी  फोटो studio में फोटो खिंचाने जाते थे तो ये smile please  अबश्य सुनते होंगे और सहसा आपके चेहरे पे मुस्कराहट बिखर  जाती thi |सोचिये जब 1 सेकंड  के मुस्कराहट से आपकी तस्वीर  अच्छी बन जाती थी तो अगर आप हमेशा मुस्कुरायेंगे तो जिंदगी कितनी शानदार बनेगी |

आज जब घर से निकलते हैं तो देखते हैं की हज़ारों चेहरे पर उदासी😞😞 ही नज़र आती है,हर चेहरा ग़मों से भरपूर नज़र आती है उन चेहरों को देखकर ऐसा लगता है मानो हर ब्यक्ति कब्ज़ियत वाला चेहरा लेकर घूम रहा है|

दोस्तों जीवन एक बार मिला है इसे हँसते khilkhilate enjoy करें |समस्या तो हर एक के जिंदगी में आती है इसका मतलब ये नहीं है की हम खुश होना छोर दें |जब आप मुस्कुरायेंगे तो आपके कारन  कई चेहरे पे मुस्कराहट बिखरेगी मुस्कुराने से आप कई बीमारी से बच सकते हैं ,साथ ही साथ ये आपके ब्रेन में एक खास तरह की केमिकल को तैयार करता है जो आपको good feeling देता है |


तो आज से ही ,नहीं !नहीं अभी से ही मुस्कुराना शुरू कर दें| कोसिस  करें की आपके कारन कम से कम एक चेहरा बेबज़ह मुस्कुरा दे | दोस्तों smile  please. 🙂😄😁


MR. KIRAN PATIL
YOUR LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH

Contact Us for more details -
8422908430 / 9769512948*

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY


Sunday, 21 July 2019

"Always Love Your Work"



जी हाँ दोस्तों अपने काम से प्यार   करलो |

आज बहुत सारे लोग असफल है तो इसके पीछे एक कारन यह भी यह की वे अपने काम को नापसंद  करते हैं|जिस काम में आपकी रूचि नहीं है उस काम को बस जैसे तैसे आप कर देते हैं ,आपकी अरुचि आपको थका देती  है,आपका मन उस काम के प्रति  नहीं होता परिणाम आप पीछे रह जाते हैं|   हताशा ,निराशा ,तनाव का शिकार हो जाते हैं ,आपका आत्मविश्वास ,जोश जूनून सब कुछ ख़त्म होने लगता है|

 इसके बिपरीत  जिस काम में आपको रूचि होती है वहां घंटो  काम करने के बाद भी आप थकावट महसूस नहीं करते ,दिल ओ जान से काम करते हैं नतीजा  सफलता आपकी कदम चूमती  है| आप खुश हो जाते हैं,आपका ,आपकी ऊर्जा बढ़ने लगती है,और सफल होने की ख़ुशी आपको और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है |

इसलिए आप वो काम करो जो पसंद हो या उस काम को पसंद करो जो आप करते हो,आपकी सफलता निश्चित है |

YOUR SUCCESS PARTNER*

MR. KIRAN PATIL
(LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH)*

Contact Us for more details -
8422908430 / 9769512948

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY

"Habit Of Gaining Extra"*

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी   आदत के बारे में bataunga जो आपके जिंदगी में  सब कुछ एक्स्ट्रा देगा |

हर एक की चाहत होती  है की उसे जिंदगी  में एक्स्ट्रा मिले , स्टूडेंट एक्स्ट्रा marks,businessman एक्स्ट्रा profit ,एम्प्लोयी एक्स्ट्रा  इनकम, यहाँ तक की सब्जी kharidne वाले लोग एक्स्ट्रा में मिर्च या धनिया तक मांग लेते हैं | यानि की हर शख्स कुछ न कुछ हर चीज में एक्स्ट्रा चाहता है |

अब  गौर करने वाली बात है की मैंने  जिनका भी जिक्र किया वो हमेशा एक्स्ट्रा लेने की सोचते हैं न की एक्स्ट्रा देने की |क्या आपने  किसी सब्जी वाला या मजदुर को कुछ एक्स्ट्रा देने की सोचा नहीं  न ?

प्रॉब्लम यही है मेरे दोस्त हमारा ध्यान केवल एक्स्ट्रा लेने का है न की देने का |आज से आप अपनी इस हैबिट का त्याग  करे और एक नयी आदत बनाये चाहे आप स्टूडेंट हो, ब्यापारी  हो ,एम्प्लोयी हो, या किसी भी प्रोफेशन से हो या कोई भी काम करते हो हमेशा कुछ एक्स्ट्रा वर्क  करने की कोसिस करें|

आप 5 घंटे वर्क करते है 15 मिनट और कर ले , 2 घंटे पढ़ते हैं 30 मिनट्स  और पढ़ लें, 10 पेज रोज पढ़ते हैं 1 पेज और पढ़ लें |जिस दिन से आप एक्स्ट्रा वर्क करने की ,एक्स्ट्रा देने की सुरुवात करते है उसी समय से आपको भी अपने जीवन में एक्स्ट्रा मिलनी  सुरु हो जाती है |

प्रकृति  का नियम है आप जितना देंगे  आपको उतना ही मिलेगा,  एक्स्ट्रा देंगे तो एक्स्ट्रा ही मिलेगा | तो आज से पहले देने के बारे में सोचे | आप जितना ज्यादा देंगे प्रकृति उसे balance ￰करेगी|

मेरे बिचार को ध्यान से पढ़े और अपने लोगों को शेयर करें |
आपका बहुत -बहुत धन्यवाद |

MR. KIRAN PATIL
YOUR LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH)*

Contact Us for more details -
8422908430 / 9769512948

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY

"Magic Of Mind Power"*

दोस्तों आज का टॉपिक मुझसे जुड़ा हुआ है, क्योंकि मैं पिछले 2 साल से इस टॉपिक पे ही सेमिनार  एंड वर्कशॉप कर रहा हूँ|

ईश्वर ने हम सभी को एक पावरफुल मन दिया है लेकिन हमलोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है कारन है की हमें किसी ने इसके पावर के बारे में कभी बताया ही नहीं | मन आपके बैरंग  दुनिया को इंद्रधनुषी रंगों से सरोबोर कर सकता है यानि की आपके जीवन की हर एक प्रॉब्लम का सोलुशन मन के अंदर ही है, जरुरत है इसके छुपे हुए शक्ति को समझना,उस पे यकीं  करना |संसार के हर सफल इंसान  ने इसकी शक्ति का अधिक से अधिक उपयोग किया है | मन के बिषय में कहा गया है -

मन ही देवता,मन ही ईश्वर
मन से बड़ा न कोई ,
मन उजियारा जब-जब फैले ,
जग उजियारा होय |


इस jagat में हर एक चीज मन की upaj है|मन रूपी उपजाऊ मिटटी में आप जिस प्रकार का बीज बोयेंगे आपको वैसा ही फल मिलेगा|

आप अपने  जीवन में हर उस चीज को पा सकते हैं, जिसकी आप कामना करते हैं, बस एक बार मन की शक्ति का एहसास तो  कीजिए | ये आपके बंद किस्मत  की चाभी साबित होगी |

आप हमारे mind power seminar or mind power workshop को join करने या organise करने के लिए कॉल  करें| ये आपके जिंदगी का सबसे बेस्ट decision हो सकता है| ध्यान पूर्वक पढ़ने और शेयर करने के लिए दिल से बहुत - बहुत धन्यवाद |



MR. KIRAN PATILYOUR LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH

Contact Us for more details -
8422908430 / 9769512948

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY



"परिवर्तन को स्वीकार करो |"



दोस्तों परिवर्तन संसार का नियम  है जो समय के साथ खुद को बदलेगा वही इस दुनिया में आगे बढ़ेगा |

पिछले कुछ सालों में हमने काफी परिवर्तन को देखा और उसे स्वीकारा जैसे –

बैलगाड़ी से हवाईजहाज ,टेलीफ़ोन  से मोबाइल,2जी से 4 जी आदि | हम नित्य अपने मोबाइल को update करते hain , पर क्या आपने अपने आप को,अपने सोच  को ,अपने काम करने के तरीके को,

अपने ज्ञान को अपडेट करने की जरुरत महसूस  की ? क्या आपको लगता है बिना इसे परिवर्तन किये आप जिंदगी में जो  मुकाम हासिल करना चाहते हैं उसे पा सकेंगे? नहीं,बिलकुल  नहीं |आप परिवर्तन तो चाहते हैं लेकिन  खुद की नहीं दूसरों की |

आज से ये प्रतिज्ञा ले की मुझे  खुद में परिवर्तन लाने के लिए जो भी सीखना परे सीखेंगें ,किताब  पढ़ेंगे ,ट्रेनिंग लेंगे,लोगों से मिलेंगे,बातचीत करेंगे इत्यादि|
update करो या तो outdate हो जाओ|

MR. KIRAN PATIL
YOUR LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH)

Contact Us for more details -
8422908430 / 9769512948

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY




"Why not I" - Attitude

दोस्तों मैं secret of success series में हर दिन एक नयी टॉपिक पे बात करूँगा ताकि हर दिन कुछ नयी बातों के साथ एक नयी ऊर्जा का संचार हो|

आज से एक नयी सोच को अपने दिल और दिमाग में डालना है |

जरा सोचे की जो लोग पूरी दुनिया में सफल हुए हैं उसमे और आपमें कॉमन क्या है ? कुछ नहीं?   आप दोनों के पास एक सिर,दो आँख,दो हाथ etc...| जब वो सफल हो सकता है तो आप क्यों नहीं? जब एक गरीब परिवार में जन्मा ब्यक्ति  missile man and people's president बन सकता है तो आप क्यों नहीं ?

पैट्रोल पंप पे काम करने वाला ब्यक्ति 65000 करोड़ का साम्राज्य खरा करने वाला धीरू भाई अम्बानी बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? जब एक पैर से अपाहिज़ लड़की mount  everest को फतह कर सकती  है तो आप क्यों नहीं ?

 दोस्तों ऐसे हज़ारों लोग हैं हमारे आसपास  जिन्होंने out of the box thinking किया तथा जो दुनिया को नामुमकिन लगे वो काम किया तो आप क्यों नहीं ?

उनमे और आपमें बस एक फर्क  है की उन्होंने जो एक बार ठान   लिया जो लक्ष्य बना लिया उसके पीछे हाथ धोकर पर गया, साथ ही साथ नेगेटिव लोगों तथा नेगेटिव शब्दों को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दीया|

अगर आप भी अपने जीवन में बहुत बड़ा बनना चाहते हो या पाना चाहते हो तो अपने आप को  पहचानो,अपने अंदर की शक्ति को पहचानो और उसका उपयोग करो|

कर दिखाओ कुछ ऐसा की  दुनिया बनना चाहे आपके जैसा |

एक चाहत,एक मकसद और एक ही जूनून हो इतिहास रचना है|

श्रेष्ठ नहीं सर्वश्रेष्ठ बनना है|

MR. KIRAN PATIL
YOUR  LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH

Contact us for more details -
8422908430 / 9769512948

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY