Sunday, 21 July 2019

"Always Love Your Work"



जी हाँ दोस्तों अपने काम से प्यार   करलो |

आज बहुत सारे लोग असफल है तो इसके पीछे एक कारन यह भी यह की वे अपने काम को नापसंद  करते हैं|जिस काम में आपकी रूचि नहीं है उस काम को बस जैसे तैसे आप कर देते हैं ,आपकी अरुचि आपको थका देती  है,आपका मन उस काम के प्रति  नहीं होता परिणाम आप पीछे रह जाते हैं|   हताशा ,निराशा ,तनाव का शिकार हो जाते हैं ,आपका आत्मविश्वास ,जोश जूनून सब कुछ ख़त्म होने लगता है|

 इसके बिपरीत  जिस काम में आपको रूचि होती है वहां घंटो  काम करने के बाद भी आप थकावट महसूस नहीं करते ,दिल ओ जान से काम करते हैं नतीजा  सफलता आपकी कदम चूमती  है| आप खुश हो जाते हैं,आपका ,आपकी ऊर्जा बढ़ने लगती है,और सफल होने की ख़ुशी आपको और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है |

इसलिए आप वो काम करो जो पसंद हो या उस काम को पसंद करो जो आप करते हो,आपकी सफलता निश्चित है |

YOUR SUCCESS PARTNER*

MR. KIRAN PATIL
(LIFE COACH / MOTIVATIONAL SPEAKER / BUSINESS COACH)*

Contact Us for more details -
8422908430 / 9769512948

Website Link -
www.tejkirantc.com

Facebook Link -
http://www.facebook.com/TejKiranTC/?ref=bookmarks

You Tube Channel -
TEJKIRAN TRAINING & CONSULTANCY

No comments:

Post a Comment